कपासन का MLA कोन बनेगा | कपासन विधानसभा से इस बार (2023) कोन जीत रहा है सटीक पोल |

कपासन का MLA कोन : कपासन विधानसभा से इस बार MLA कोन बनेगा इसका इस बार स्पष्ट आकलन नही किया जा सकता है | 2023 के विधानसभा चुनाव की तारीक फिक्स हो चूकी है | 25 नवम्बर 2023 को विधानसभा के चुनाव होने वाले है लेकिन इस बार कपासन विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है | 2 बार लगातार MLA बनने वाले बीजेपी के अर्जुन लाल जीनगर इस बार फिर से MLA का ताज पहनने के लिए लगातार महेनत कर रहे है तो दूसरी और उनको टकर देने के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा को टिकट थमाया है |

इस के साथ ही तीसरी ताकत RLP इस विधानसभा से पिछली बार भी दोनों पार्टियों के लिए सिर का दर्द बनी हुयी थी और इस बार RLP के सुप्रीमो हनुमान बैनीवाल ने पूर्व में दुसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के प्रत्यासी आनंदी राम खटिक को टिकट दिया है जो दोनों पार्टियों को शिकस्त देने के लिए 10 वर्षो से मैदान में सक्रिय है | तो ऐसे में कपासन का MLA कोन बनेगा इस पर हमने एक पोल रखी है आप इस पोल पर वोट कर के इस में भाग ले सकते है |

सरकार दे रही है PMKVY फ्री ट्रेनिंग के साथ 8 हजार रुपए

कपासन का MLA कोन होगा सटीक पोल :

कपासन का Mla कोन इस पोस्ट में निचे पोल दी गयी है आप अपना राय व मत देकर बताये की आप की इन नेताओं में से किसकी मैदान में ज्यादा लोकप्रियता बढ़ रही और किसकी जीत संभावित लग रही है |

Loading poll ...

>>Government Holidays List 2024 check >>2024 की छुटीयो की लिस्ट <<

Leave a Comment