फ्री में बी.एड कोर्स कैसे करें | Free Bed Course Kaise Kare | 1 क्लिक में जाने सारी जानकारी |

फ्री में बी.एड कोर्स कैसे करें | Free Bed course kaise kare | Free Bed course in india | एक शिक्षक बनने की यात्रा शुरू करना एक महान कार्य है, student अपने विद्यालय में शिक्षक के कार्यो से अवगत होता है और उनकी भी एक शिक्षक बनने की इछा होती है और कई इच्छुक candidate के लिए, शिक्षा की लागत एक महत्वपूर्ण बाधा होती है।

बहुत से अभ्यार्थी पैसे के अभाव से Bed Course नही कर पाते है और उनका teacher बनने का सपना अधुरा रह जाता है | सौभाग्य से, बिना पैसे खर्च किए बी.एड (बैचलर ऑफ एजुकेशन)फ्री में बी.एड कोर्स कैसे करें | Free Bed course kaise kare के रास्ते मौजूद हैं। इस ब्लॉग में, हम विभिन्न रणनीतियों और संसाधनों का पता लगाएंगे ताकि आपको यह पता लगाने में मदद मिल सके कि मुफ्त में या किफायती लागत पर बी.एड कोर्स कैसे करें।

FREE BED COURSE KAISE KARE

Free Bed Course Kaise Kare: फ्री में बी.एड कोर्स कैसे करें

bed करने के लिए पहले आपको अपनी graducation 50% अंको से पूरी करनी होती है उसके बाद आपको ptet (pree teacher education test )का exam देना पडता है उस के बाद उस exam में आये अंको के आधार पर college की मेरिट निकाली जाती है और college मिलने के बाद fees जमा करानी पड़ती है | सरकारे Bed के विद्यार्थीयो के लिए अनेक प्रकार की schlorship प्रदान करती है जिसमे आप की पूरी fees के बराबर schlorship मिल जाती है | कई सरकारें शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले व्यक्तियों को सहायता देने के लिए छात्रवृत्ति और अनुदान प्रदान करती है |

Schlorship Se Free Bed Course Kaise Kare:फ्री बीएड कोर्स कैसे करे :

free bed course kaise kare के तरीको में schlorship एक पहला तरीका है जिस की मदद से विद्यार्थी फ्री में बीएड कर सकते है | छात्रों को सरकार के द्वारा लगने वाली fees के बराबर छात्रवृत्ति मिल जाती है और वह बिलकुल कम fees में अपनी Bed degree प्राप्त कर सकते है |

Free bed course kaise kare करने के लिए आप निम्न संस्थानों में ऑनलाइन form भर कर free bed course कर सकते हो :

क्र.स.संस्थान नाम / Schlorship Name
1.टाटा ट्रस्ट schlorship for bed and deled students
2.विद्यासारथी mpcl schlorship
3.केयर रेटिंग schlorship scheme
4.UGC Emeritus Fellowship
5.Widow abandoned Chief Minister Bed sambhal yojana
6.उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना
7.मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

Free B.ed Course kaise kare in india आवदेन प्रक्रिया :

Free bed course के लिए आवदेन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है :

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिये गये किसी भी संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
  • उस के बाद आपको वेबसाइट के home page पर apply for bed schlorship पर क्लिक करना होगा
  • अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपको एक application फॉर्म खुलेगा उस को सावधानी पूर्वक भर लेना होगा |
  • application फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भर लेने के बाद documents स्कैन कर के अपलोड कर देना होगा |
  • दस्तावेज़ अपलोड हो जाने के बाद फॉर्म को submit कर देना है |
  • इस प्रकार से आप का schlorship का फॉर्म पूरी तरह से भर जाने के बाद आप उस की print निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे |

Free B.ED Course में अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:

फ्री में बीएड कोर्स करने के लिए आप के पास निम्न दस्तावेज़ का होना जरुरी है :

  • आवदेक का आधार कार्ड
  • फीस की रसीद
  • बैंक पास बुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट size फोटो
  • मोबाइल नम्बर
  • पिछले year की मार्कशीट

General Details Of Bed Course:

अगर कोई भी विद्यार्थी टीचर बनने का सपना देखा है तो वह सबसे पहले टीचर बनने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है। टीचर बनने के लिए आपको बीएसटीसी या b.ed करने की आवश्यकता होती है बीएसटीसी एवं बेड दोनों दो वर्षों का कोर्स होता है।

बीएसटीसी करके अभ्यर्थी रीट लेवल फर्स्ट में भाग ले सकता है तो वहीं b.ed करने के बाद वह रीट लेवल 2 में शामिल हो जाता है। बीएसटीसी करने के बाद प्राइमरी टीचर बन सकते हैं तो b.ed करने के बाद अपर प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। b.ed का पूरा नाम बैचलर आफ एजुकेशन होता है।

B.ED 1st Year Syllabus: Syllabus of B.Ed

B.ed क्लास में सामान्य रूप से मनोविज्ञान और शैक्षणिक संबंधित विषय होते हैं। हम आपको B.ed में चलने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में नीचे डिटेल्स दे रहे हैं। bed 1st year syllabus के लिए निम्न subject होते है |

क्र.स.PAPER CODESUBJECT NAME
1.9101CHILDHOOD AND GROWING UP
2.9102CONTEMPORARY INDIA AND EDUCATION (INCLUDING GENDER, SCHOOL AND SOCIETY)
3.9103LEARNING AND TEACHING
4.9104LANGUAGE ACROSS THE CURRICULUM (INCLUDING ON TEXTS)
5.9129CRITICAL UNDERSTANDING OF ICT
6.91XXPEDAGOGY SUBJECT 1
7.91XXPEDAGOGY SUBJECT 2
>>>Bed exam form 2023, bed 1st year 2nd year Exam form start<<<

इस articale के अन्दर हम ने free bed course kaise kare के बारे में सारी जानकारी प्रदान की है आप इस से जुडी और भी जानकारी के लिए coment कर सकते है, और हमारी इस वेबसाइट thegovtupdates.com के साथ बने रहे जिससे आप को सारी updates तुरंत प्राप्त हो सके | आप हमारे whatsapp और teligram चैनल को जरुर join करे |

whatsapp group join now
teligram channel join now

Leave a Comment