Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023: राजश्री योजना मे दे रही सरकार 50 हजार रूपये बालिकायो को फ्री, latest good news जल्द यहाँ से अभी आवेदन करे

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 : rajasthan सरकार की इस योजना में rajasthan की बालिकाओ को 50 हजार रूपये मिलेगे rajasthan mukhyamantri rajshree yojana 2023 की घोषण वितीय वर्ष 2016-2017के बजट भाषण में की गई थी | यह 1 जून 2016 से rajasthan में प्रारम्भ कर दी गई थी |

इस योजना की सुरुआत का मुख्य उदेश्य समाज में बालिकाओ के लिए सकारात्मक सोच को विकसित करना एवम उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में सुधार करने के लिए ही यह योजना लागु की गई | इस योजना में मुख्य रूप से 2016 के बाद जन्म लेने वाली बालिकाए ही पात्र होगी ,rajasthan मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 की सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई हें | आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ के और online अप्लाई कर लाभ उठाए |

rajasthan mukhyamantri rajshree yojana 2023

Table of Contents

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 उद्देश्य :

Rajasthan mukhyamantri Rajshree Yojana 2023: के उद्देश्य निम्नलिखित प्रकार से दिये गये है |

  • राजस्थान में बालिका जन्म के लिए सकारात्मक सोच को विकसित करने तथा बालिकाओ का समग्र विकास करने के लिए यह योजना सम्पूर्ण राज्य में 2016 में लागु की गई
  • बालिकाओ के लालन -पालन शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में होने वाली लिंगभेद की समस्याओं को रोकने और बालिकाओ की बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ही इस योजना को आरम्भ किया गया
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और माता की मृत्यु में कमी लाना है
  • बालिका शिशु मृत्युदर में भी कमी लाना भी इसका उद्देश्य हें
  • बाल मृत्युदर में कमी लाकर घटते हुए बाल लिंगानुपात को सुधारना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य हें
  • बालिकाओ का स्कुलो में नामांकन करना और उनका स्कुलो में ठहराव को सुनिशित करना
  • बालिकाओ को समाज में समानता का अधिकार दिलाना |

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2023 Required Documents:

Mukhyamantri Rajsree Yojana: ke liye निम्नलिखित दस्तावेज की अवश्यकता होगी |

  • बालिकाओ का आधार कार्ड
  • बालिकाओ का जनाधारकार्ड में नाम जुड़ा हो तों जनाधार कार्ड आवश्यक होगा
  • बालिकाओ का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • महिला के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बालिकाओ का पासपोर्ट साईज फोटो
  • बालिकाओ की मार्कसीट
  • बालिकाओ का बैंक account नंबर

राजश्री योजना के निम्नलिखित लाभ हें ,

बालिका आयु रूपये
1 .बेटी के जन्म के समय 2500 रूपये
2. बालिका का 1 वर्ष का टिकाकरण होने पर 2500 रूपये
3 .बालिकाओ का प्रथम कक्षा में प्रवेस होने पर 4000 रूपये
4 . बालिकाओ का कक्षा 6 में प्रवेस लेने पर 5000 रूपये
5 .बालिकाओ का कक्षा 10 वी में प्रवेश लेने पर 11000 रूपये
6 .बालिकाओ का कक्षा 12 वी में प्रवेश लेने पर 25000 रूपये प्राप्त होंगे

Rajasathan mukhyamantri rajshree yojana 2023: पात्रता एवम शर्ते

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 में निम्नलिखित पात्रता होनी अतिआवश्यक होगी

  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ उन्ही बालिकाओ को मिलेगा जिनका जन्म 1 जून 2016 या के बाद हुआ हो
  • अभिभावकों को प्रथम किस्त का लाभ लेने के लिए आधारकार्ड और जनाधार कार्ड होना आवश्यक है , इसलिएअभ्यर्थी पहले से ही अपना जनाधार कार्ड बना ले
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ केवल और केवल राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलगा अत अपना मूल निवास प्रमाण पत्र बनवा ले
  • पहली और दूसरी किस्त का लाभ एक परिवार में सभी जीवित बच्चे को मिलेगा
  • तीसरी किस्त का लाभ एक परिवार में केवल दो ही जीवित बच्चे को मिलेगा
  • दूसरी किस्त का लाभ टिके लगवाने के बाद ही मिलेगा
  • चोथी ,पाचवी ,और छठी किस्त का लाभ बालिकाओ का विद्यालय में प्रवेश दिलाने और उनका प्रवेशपत्र दिखाने के बाद ही दिया जायेगा
  • और पढ़े
मुख्यमंत्री निःशुल्क फूड पैकेट योजना 2023: mukhyemantri free food paiket yojana15 august, से एक और फ्री योजना की शुरुआत किसे मिलेगा तोहफा :
Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2023: free में 4500 सरकार ने बढाई क़िस्त की दरे, रूपये घर बेठे प्राप्त करे यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी
Rajasthan Free Mobile Yojana 2023:राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना लिस्ट जारी अभी देखे अपना नाम:
Pradhan Mantri Awas Yojana 2023: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना breaking news जल्द फ्री आवास योजना में अपना नाम देखें यहाँ से
good news PM Kisan 15th Installment Date 2023:पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 2000 रूपये की नई किस्त जारी यहाँ देखे latest

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree yojana 2023:FAQs

QUS.1.मुख्यमंत्री राजश्री योजना में लाभार्थी को कितनी राशी लाभ के रूप में प्रदान की जाति हें ?

ANS.50000 रूपये

QUS.2.राजश्री योजना में राशी कितनी किस्त में प्रदान की जाति हें ?

ANS.total 6 किस्तों में

Leave a Comment