Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 Update:राजस्थान पटवारी भर्ती 2023 के लिए good news

Rajasthan patwari new vacancy 2023: rajasthan patwari bharti 2023 notification. Online form start date. patwari new syllabus. patwari new exam pattern Patwari bharti and CET etc.

Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 Update

Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 updates:

राजस्थान सरकार ने अपने बजट घोषणा के अनुसार अनेक भर्तियो की घोषणा की |

हाल ही में सरकार ने 2021 की पटवारी वैकेंसी को पूर्ण करा ली है और राजस्थान सरकार ने राजस्व विभाग से रिक्त पदों की अभ्यर्थना मागीं ।

राजस्व विभाग के सूचना के अनुसार 2023 में नई पटवारी की वैकेंसी आएगी जिसमें लगभग 3000 पद होंगे।

इसमें अनुमानित पदों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है

Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 And CET:

हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पटवारी की नई वैकेंसी सीईटी के दायरे में होगी या सीईटी से बाहर इसके लिए अभी न्यू विज्ञप्ति जारी होगी उसके तहत उसमें बता दिया जाएगा कि यह वैकेंसी सीईटी के दायरे में होगी या सीईटी से बाहर क्योंकि सरकार ने सीईटी की गाईड लाईन में जलदाय विभाग के पटवारी भर्ती की घोषणा की हुई है राजस्व विभाग के पटवारी की सीईटी में कोई जिक्र नहीं किया गया।

इस तरह से एक्सपर्ट की मानें तो यह भर्ती cet से बाहर ही होगी।

Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 overview:

articale namerajasthan patwari new vacancy 2023
dipartmant rsmssb
number of post2998
official websitevisit
Homethegovtupdates.com

Rajasthan patwri new vacancy 2023 ke liye eligiblity and documents:

इस भर्ती के लिए भी योग्यता पुरानी भर्ती के अनुसार ही होगी जिसमें ग्रेजुएशन कंपलीट वह आरएससीआईटी (RS-CIT) कोर्स अनिवार्य होगा।

Rajasthan patwari new vacancy 2023 में आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों के पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  • Graduation Marksheet.
  • Computer Course Diploma.
  • OBC Certificate ( If Required)
  • SC / ST Certificate ( If Required ),
  • Passport Size Photo
  • Aadhaar card
  • Mobile Number
  • SSO I’D
  • gmail.

Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 आवदेन शुल्क :

one time registration में एक बार पेमेंट करने के बाद अब सरकार ने सभी vacancy में फॉर्म निःशुल्क कर रखा है |

one time registration में आपको 450 रुपये का भुकतान करना होगा उस के बाद आप फॉर्म अप्लाई करने पर पेमेंट का ऑप्शन नही आएगा |

Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 आयु सीमा :

Rajasthan Patwari vacancy 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है इस भर्ती हेतु आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जायेगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को उनकी कैटेगरी के अनुसार सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में आवश्यक छूट भी दी जायेगी जिसकी अधिक जानकारी आप नोटीफिकेशन में देख सकते हैं

Rajasthan patwari new vacancy 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनकी कैटेगरी के अनुसार सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में आवश्यक छूट भी दी जायेगी।

  • OBC 03 Year Old.
  • SC/ST 05 Year Old.
  • MBC/PWD 10 Year Old.

Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 Exam Pattern :

राजस्थान पटवारी वैकेंसी 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित पैटर्न के अनुसार अपनी आगे की तैयारी जारी रखनी चाहिए:-

RSMSSB Patwari Exam का पेपर लेवल स्नातक लेवल का रखा जायेगा। पेपर में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी। परीक्षा समय अवधि 02 घण्टे रखी जायेगी। परीक्षा में कुल 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। राजस्थान पटवारी वैकेंसी 2023 परीक्षा में सामान्य ज्ञान, कला संस्कृति, रीजनींग, सामान्य हिन्दी एवं अँग्रेजी, करंट अफेयर्स, खेलकूद, सामान्य गणित इत्यादि से सम्बन्धित सवाल पूछे जाएंगे।

Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 Syllabus Detail For Hindi :

Rajasthan Patwari Recruitment 2023 Syllabus का हिन्दी विवरण आपको यहां टॉपिक अनुसार बताया गया है जिसके साथ आप भर्ती आने तक अपनी तैयारी और अच्छे से कर सकेंगे।

1. सामान्य अंग्रेजी

Fill in the blanks. Spot the error. Synonyms sentence structure. Shuffling of sentence parts. Detecting Mis-spelt words. Shuffling of Sentences in a passage.T o install Close passage. Idioms and phrases. One word substitutions. Comprehension passage.

2. सामान्य हिन्दी:-

अंग्रेजी पैसेज का हिंदी में अनुवाद। रचना। हिंदी गद्यांश की उसी भाषा में गद्य और पद्य में व्याख्या। शब्द शुद्धि मुहावरे विलोम शब्द पर्यायवाची शब्द इत्यादि।

3. राजस्थान की कला संस्कृति सामान्य ज्ञान:-

भारत के प्रमुख खेल पड़ोसी देश सामान्य राजनीति वर्तमान घटनाओं का ज्ञान अर्थव्यवस्था बैंकिंग और वित्त भारतीय संविधान इतिहास सामान्य विज्ञान आविष्कारक खोजकर्ता भूगोल बजट पंचवर्षीय योजना अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण वित्तीय और आर्थिक समाचार कला संस्कृति त्यौहार, मैनोवैज्ञानिक अनुसंधान करंट अफेयर्स राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय देश और राजधानियाँ इत्यादि।

4. संख्यात्मक क्षमता / मानसिक क्षमता संख्या प्रणाली। सीएफ और एलसीएम समय और दूरी। लाभ और हानि। साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज। अनुपात और प्रतिशत। नावें और धाराएँ। समय और कार्य। छूट डेटा व्याख्या इत्यादि।

5. सामान्य गणित:-

6.रीजनींग

आशा करता हूं कि सारे टोपीक आपको समझ में आए होंगे और आप पटवारी का एग्जाम आसानी से क्रैक कर पाओगे।

Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 FAQs:

Rajasthan Patwari New Vacancy 2023 Me Kitni Post Hogi ?

rajasthan patwari new bharti me 2998 post par bharti nikalegi

Rajasthan Patwari Applicaton Form Fees?

एक बार one time registration fees लगेगी उस के बाद आप सभी भर्तियो में निःशुल्क फॉर्म भर सकते हो |

पटवारी भर्ती में आयु सीमा क्या है ?

पटवारी भर्ती 2023 में अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गयी है, उस में उम्मीदवारों को उनकी कैटेगरी के अनुसार सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में आवश्यक छूट भी दी जायेगी।
OBC 03 Year Old.
SC/ST 05 Year Old.
MBC/PWD 10 Year Old.

Leave a Comment